संवाददाता.औरंगाबाद.नक्सल प्रभावित मगध क्षेत्र में एक ओर नक्सलियों ने मगध बंद का आहवान किया तो दूसरी ओर तीन हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया. औरंगाबाद में नक्सली-बंदी का व्यापक असर दिखा.नवीनगर,देव, कुटुंबा बाजार व सरकारी बैंक भी बंद रहे तो दूसरी ओर कल देव प्रखंड के देव स्थित राजा जग्रनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में ऑपरेशन विश्वास के तहत आयोजित पुलिस-पब्लिक सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद हजारों लोगो की मौजूदगी में औरंगाबाद पुलिस के समक्ष तीन हार्डकोर नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है.
समर्पण करने वाले तीनों नक्सलियों को एसपी बाबू राम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और मुख्य धारा में शामिल होने पर शुभकामनाये दी. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सब जोनल कमांडर दारा यादव उर्फ़ ददन जी जो ढिबरा थाना के वन विशुनपुर के रहने वाला है.दारा यादव औरंगाबाद के विभिन्न थानों के कुल 16 कांडो में अभियुक्त है. दूसरा नक्सली अनिल चंद्रवंशी है जो गोह थाना के खैरा मोहन गाँव का रहने वाला है, अनिल दो नक्सली कांडो में अभियुक्त है.जबकि तीसरा हार्डकोर नक्सली रमेश यादव सलैया थाना के राजा बिगहा गाँव का रहने वाला है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राजा जगरनाथ के खेल मैदान में देव एवं ढिबरा थाना के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था. खेल के बाद जैसे ही पुरस्कार वितरण का समय आया उक्त तीनो नक्सलियों ने औरंगाबाद पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों में एसडीपीओ पी एन साहू ,कोबरा बटालियन 205 के उप समादेष्टा दीपक तिवारी,उप समादेष्टा सीआरपीएफ 153 वीं बटालियन ज्ञानेन्द्र कुमार,दुर्गा सिंह सहायक समादेष्टा एसएसबी, चिता 20 के अधिकारी सुनील कुमार , देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, ढिबरा थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह,थानाध्यक्ष मदनपुर श्याम किशोर सिंह,गोह थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ,सर्किल इन्स्पेक्टर कृष्ण कुमार साहनी सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे .