संवाददाता.पटना.जी हां… रालोसपा के सीतामढ़ी सांसद रामकुमार शर्मा लापता हैं.इनको सीतामढी की जनता खोज रही है. सीतामढ़ी के कुछ लोग सांसद को सोशल मीडिया फेसबुक और वॉटसप पर जमकर फोटो शेयर कर रहे है. सांसद की गुमशुदगी के बारे में वहां के स्थानीय चंदन कुमार ठाकुर व किशन कुमार ठाकुर ने कहा कि सांसद महोदय को हमलोग नमो लहर में वोट दिए लेकिन सांसद जी वादा किए थे कि वो जनता के बीच रहेंगे. लेकिन सांसद बनते ही क्षेत्र से ऐसे गायब हो गए जैसे गदहा के सिर से सिंग गायब होता है.
रालोसपा के टिकट पर रामकुमार शर्मा जीते थे. उन्होंने अर्जुन राय को हराया था. किशन कुमार ने कहा कि वोट के समय जनता को झांसा देकर सांसद बने थे. लंबे लंबे वादे किए थे लेकिन दो साल होने को है. एक भी काम क्षेत्र में नहीं किए है.
रालोसप के अभिषेक रंजन फेसबुक पर बार बार कहते दिखे कि सांसद जी काम करेंगे तो उन्हें भी स्थानीय लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा कि दो साल निकल गए अब तीन साल में क्या काम करा पाईएगा.