अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर सात को बनाया निशाना,चार की मौत

1264
0
SHARE

1_1472255103

संवाददाता.मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत पकड़ी दयाल थाने के सिरहा पंचायत के कटास गांव में कल देर शाम बाईक सवार अपराधियों ने घर के अंदर-बाहर अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग कर सात लोगों को भून डाला. इस गोलीबारी में दंपति सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

शुक्रवार की शाम मत्स्य सोसायटी के प्रखंड अध्यक्ष भिखारी सहनी अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान दो बाईक पर सवार अपराधियों ने वहां हमला बोला और भिखारी सहनी, चंपा देवी, पौत्र मुनचुन कुमार, पड़ोस के राज किशोर को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. रमेश कुमार, चंदन कुमार एवं अन्य की स्थिति गंभीर बतायी गई है. अपराधी स्वचालित हथियार से लैस थे.

घटना स्थल से 9 एसएस व 315 बोर के कई खोखे बरामद हुए है.पुलिस ने दो लोग को हिरासत में लिया है.मरने वाले भिखारी सहनी मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रखंड अध्यक्ष भी थे. बताया जाता है कि भिखारी सहनी अपनी पत्नी चंपा देवी पोता आर्यन और मंटू कुमार वार्ड सदस्य राजकिशोर प्रसाद, नरेश सहनी  व चंदन के साथ घर के बाहर बैठा था. इस दौरान दो बाईक सवार अपराधी आए. बदमाशों ने बाउड्री के अंदर घुसते ही अंधाधुन फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में भिखारी सहनी सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज रहमनिया मेडिकल सेंटर में चल रहा है. आर्यन की स्थीति गंभीर बनी हुई है उसे पांच गोली लगी है.

 

LEAVE A REPLY