निशिकांत सिंह.पटना.बाढ़ से कई जिलों में आवाजाही ठप हो गई है.लोग जिला मुख्यालय से कट गए है.खासकर गंगा में आई बाढ़ से जहां बक्सर के चौसा में रोड पर दो मीटर ऊपर तक गंगा बह रही है तो सासाराम का बक्सर से सड़क मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुआ है. वहीं बख्तियारपुर में एनएच पर पानी आ जाने से भागलपुर तक पटना का सड़क मार्ग प्रभावित है.
जहानाबाद-अरवल के बीच एनएच 110 पर कई जगहों पर रोड पर पानी भर जाने के कारण आवाजाही प्रभावित है. लोगों को कुर्था होकर शकुराबाद के रास्ते से जहानाबाद जाना पड़ रहा है. वहीं गंगा के जल स्तर आज सुबह 6 बजे तक बिहार के प्रमुख स्थानों पर गंगा के जलस्तर की स्थिति इस प्रकार रहा. बक्सर में 61.26 , पटना के दीघा घाट में 51.78 से.मीटर, हाथीदह में 41.11से. मीटर, भागलपुर में 34.67से. मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
दियारा में रहने वालों का हाल बेहाल है. पटना का संबलपुर दियारा हो या बेगूसराय का दियारा क्षेत्र, भागलपुर का दियारा क्षेत्र कई जगहों पर राहत की सामाग्री पहुंचाने में स्थानीय प्रशासन विफल है. सभी लोगों को रहात सामग्री नहीं मिल पा रही है.
कई लोगों की शिकायत है कि उनके गांवों में राहत की कोई सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. इन सब के अलावे जो लोग रिलीफ कैंप में शरण लेना चाहते है उन्हें खुद से व्यवस्था करनी पड़ रही है. भागलपुर, मुंगेर, सारण व बेगूसराय में लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.