पुलिस अधिकारी चंद्रिका प्रसाद से फिर की गई रंगदारी की मांग

883
0
SHARE

3_1470957232

संवाददाता.सहरसा.सहरसा के पूर्व डीआईजी चंद्रिका प्रसाद से अपराधियों ने पंद्रह लाख रंगदारी की मांग की गई है. डीआईजी के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए मैसेज कर धमकाया भी गया है. उनसे पंद्रह लाख रूपया पटना के गोलघर के पास लेकर आने को कहा गया है.इस मामले को सहरसा सदर थाना में दर्ज कराया गया है.

डीआईजी प्रसाद ने बताया है कि फोन करने वाला व्यक्ति ने कहा कि वो सऊदी से बोल रहा है.इस मामले में डीआईजी ने सहरसा सदर थाना में मामला दर्ज करा दिया है. साथ ही सहरसा एसपी अश्वनी कुमार को भी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.

चंद्रिका प्रसाद से 24 जून को भी रंगदारी मांगी गई थी. उसके बाद उनका ट्रांसफर बीएमपी में कर दिया गया. उसके बाद 4 जुलाई को धमकी भरा एसएमएस और बाद में फोन आया था. पहले रंगदारी में 20 लाख की मांगी गई थी.

LEAVE A REPLY