संवाददाता.रांची.केंद्र सरकार ने झारखंड एम्स की स्वीकृति प्रदान कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी राज्य सरकार को देते हुए इसकी स्थापना के तीन-चार जगहों का प्रस्ताव राज्य सरकार से मांगा है. राज्य सरकार देवघर में पहले ही प्रस्ताव भेजा है एम्स के लिए.
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित जमीन का चयन का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद केंद्र सरकार की टीम उसका मुआयना कर अपनी अनुशंसा देगी जिसके बाद अंतिम निर्णय लेगी.
राज्य सरकार देवघर के अलावा रांची,जमशेदपुर तथा खुंटी में एम्स की स्थापना का विकल्प दे सकती है. रांची एचईसी क्षेत्र पर भी विचार हो रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास संताल परगना में एम्स खोलना चाहते है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव सुनील शर्मा ने यह जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव के. विद्यासागर को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने झारखंड में एम्स की स्थापना का प्रस्ताव केंद्रीय वित मंत्रालय को भेजा था. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नए एम्स की स्थापना में झारखंड को प्राथमिकता देने की बात कहीं.
केंद्र के निर्देश पर राज्य सरकार ने 15 जनवरी 2015 को देवघर में जमीन चिन्हित कर एम्स की स्थापना का प्रस्ताव का प्रस्ताव भेजा था. इसके बावजूद 2015-16 तथा 2016-17के बजट में एम्स की स्वीकृति नहीं मिली. झारखंड में एम्स को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को पत्र लिखा था. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मिलकर मांग करते रहें है.