अब पूर्व जदयू सांसद से मांगी गई 1करोड़ 20 लाख की रंगदारी

817
0
SHARE

download (1) (7)

संवाददाता.बेतिया. राज्य में रंगदारी की घटना में तेजी से वृद्धि हुई है.अब बेतिया के पूर्व जदयू सांसद व राज्य के पूर्व मंत्री वैद्यनाथ महतो से रंगदारों ने एक करोड़ बीस लाख रंगदारी की मांग की है. घटना पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया की है. जानकारी के अनुसार सुबह कुख्यात रॉयल ग्रुप के गुर्गों ने बेतिया स्थित उनके आवास पर जाकर धमकी दी.

अपराधियों ने बम विस्फोट किए फिर एक पर्चा चिपकाया है.और आराम से चलते बने.पर्चे में पूर्व सांसद से एक करोड़ बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई है. इसे नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है. पूर्व सांसद घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान आरंभ की है.

विदित हो कि 24 घंटा के भीतर पहले सहरसा के पूर्व व वर्तमान डीआईजी से रंगदारी मांगी गई. उसके बाद सहरसा के नामचीन डाक्टर ब्रजेश कुमार सिंह से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई. डाक्टर और डीआईजी से दूसरी बार रंगदारी की मांग की गई है.

LEAVE A REPLY