संवाददाता. छपरा. आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी मो. मुबारक हुसेन उर्फ़ सिपाही ने मुंबई के कल्याण थाने में आज आत्मसमर्पण कर दिया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सारण के डीएम दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार ने इसकी पुष्टि की.
उन्होंने कहा कि छपरा से एक सब इंस्पेक्टर को आज हवाई जहाज से कल्याण भेजा गया है. इससे पूर्व दो पुलिस ऑफिसर वहाँ भेजे जा चुके है. छपरा एसपी ने बताया कि छपरा पुलिस उसे रिमांड पर लेगी और उसके खिलाफ मुक़दमे को स्पीडी ट्रायल के द्वारा सुनवाई कराई जायेगी.
फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद छपरा इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी.सुरक्षा कारणों को देखते हुए छपरा जिले में धारा 144 लगा दी गई थी. पुलिस और आम लोगों के बीच कई बार झड़प हुई. कई वरीय अधिकारी छपरा पहुंच कर कैंप किए हुए थे.