संवाददाता.पटना.मात्र दो घंटे की बारिश ने पटना को नरक बना दिया. हर मोहल्लों और सड़कों पर पानी ही पानी. ऐसा लगने लगा,मानों गंगा फिर पटना की सड़कों पर बह रही है. कमोवेश पूरे पटना में जल जमाव की स्थिति बन गई.
पटना जंक्शन पर स्थिति का तो बहुत बुरा हाल है.जो लोग ट्रेन से उतरकर बाहर निकल रहे है उन्हें जल-जमाव की समस्या से तो रूबरू होना पड़ रहा है.पानी-कीचड़ के साथ साथ उन्हें ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ रहा है.
हल्की बारिश ने नगर निगम की तैयारी व दावों की पोल खोलकर रख दी.पटना के पटना जंक्शन, कदमकुआं, चूडी मार्केट, राजेंद्र नगर, दिनकर चौक, सैदपुर गोलंबर, गर्दनीबाग सहित कई मोहल्ले पानी से लबालब है. लोगों का घर निकलना दुर्लभ हो गया है. निगम सोई हुई है. कई लोगों की गाडिया बंद हो गई. लोग अपनी गाडी को ठेलकर ले जाते हुए देखे गए.