गांधीनगर.विजय रूपाणी आज गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री बने. राज्यपाल ओपी कोहली ने रूपाणी को मुख्यमंत्री और साथ में नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी.रूपाणी सरकार में आनंदी बेन-मंत्रिमंडल के छः सदस्यों को शामिल नहीं किया गया.वहीं जातीय गोलबंदी का ध्यान में रखते हुए पटेल समुदाय के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है.
नये मंत्रियों में भूपेंद्र सिंह चूडासमा,गणपत वसावा,चिमन सापरिया,बाबू बोखिया, आत्माराम परमार,दिलिप ठाकोर,और जयेश रादडिया पहले भी मंत्री रहे है. नये मंत्रियों में ईश्वर पटेल,वल्लभ काकडिया,राजेंद्र त्रिवेदी, केशाजी चौहान, रोहित पटेल, वल्लभ वघासिया,डा निर्मलाबेल वाधवाणी एवं शब्दशरण तड़वी को राज्य मंत्री बनाया गया है.
जिन छः मंत्रियों का पत्ता कटा है उनमें गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल के अलावा आनंदीबेन की करीबी रही वबुबेन त्रिवेदी, छत्रसिंह मोरी, गोविंद पटेल, ताराचंद छेड़ा और कांतिभाई गामित के नाम शामिल है. विजय रूपाणी गुजरात के 16 वें मुख्यमंत्री बने है. वे काफी आक्रमक नेता माने जाते है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी भी माना जाता है.