निशिकांत सिंह.पटना.पटना में दलित छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर विधानसभा में संपूर्ण विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.न्यायिक जांच की मांग पर भाजपा,लोजपा,रालोसपा,हम के साथ साथ वाम दलों ने भी वेल में आकर हंगामा किया.हंगामे के दौरान माले के महबूब आलम बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया.हंगामे के कारण बैठक दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
आज बैठक शुरू होते ही कल पटना में दलित छात्रों पर पुलिस किए गए लाठी चार्ज के विरोध में संपूर्ण विपक्ष हंगामा करने लगा व वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार,पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित सभी विपक्षी सदस्य कल की घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे.उधर सत्ता पक्ष के सदस्य इसे भाजपा की साजिश बता रहे थे.जब स्पीकर के बार बार आग्रह के बावजूद सदस्य शांत नहीं हुए तब स्पीकर ने दो बजे तक के लिए बैठक स्थगित कर दी.
बैठक स्थगित होने के बाद विपक्ष के सदस्य विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन व नारेबाजी की.विपक्ष घटना का न्यायिक जांच पर अड़ा है.इस मामले पर भोजनावकाश के बाद सीएम सदन में अपना व्यक्तव्य देंगें.