संवाददाता.पटना.केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुजरात में दलित उत्पीड़न की घटना पर घड़ियालू आंसू बहाने वाले लालू और नीतीश मुजफ्परपुर के पारू में, किशनगंज के कटहलबाड़ी और दरभंगा के मनीगाछी की घटनाओं पर चुप क्यों हैं. वहां दलितों का हाल जानने क्यों नहीं जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि दलित उत्पीड़न की घटनों पर दोनों घड़ियालू आंसू बहाना बंद करें.
संवाददाताओं से बात करते हुए पासवान ने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. शासन नाम की कोई चीज नहीं बची है. नीतीश के शासनकाल में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.
ताड़ी पर प्रतिबंध के बारे में उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आंदोलन की शुरूआत हाजीपुर में धरना से कर दी गई है. इस अवसर पर उनके पुत्र व सासंद चिराग पासवान ने कहा कि नीतीशजी दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर राज्य के बाहर दौरा कर रहे हैं लेकिन राज्य की घटनाओं पर उनका ध्यान नहीं जाता है. साथ ही चिराग पासवान ने सलाह दी कि दलित उत्पीड़न के बहाने पॉलिटिकल टुरिज्म वे नहीं करें.