निशिकांत सिंह.पटना.कोसी नदी में उफान आ गया है. नेपाल की तराई में लगातार भारी वर्षा से कोसी बराज के 30 फाटक खोल दिए गए. जिससे कोसी नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हो गई है. कोसी के तटबंध के निगरानी के लिए हाई एलर्ट जारी किए गए है.
कोसी नदी में अचानक से उफान आने के बाद सुपौल जिले के कई गांव नदी में बह गए. मौसम विभाग द्वारा उतरी बिहार और दक्षिणी बिहार में वर्षा को लेकर हाई एलर्ट किया गया है. वहीं इसका सीधा असर नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मुसलाधार वर्षा ने कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी कर दी है. कोसी का जलस्तर 2 लाख 33 हजार 740 घनमीटर प्रति सेकेंड बढ़ते क्रम में रिकार्ड दर्ज किया गया है. जो साल की अवधि में सबसे अधिक है.
कोसी तटबंध के आपपास बसे लोगों के घर पर कहर बरपने लगा है. करीब दो सौ घर नदी के तट पर बने थे ढ़ह गए है. तट पर बसे लोग अपने घर को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.
तटबंध पर 24 घंटे की कनीय अभियंता और सहायक अभियंता के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता भी अलर्ट है. इस बीच अधिकतम जलप्रवाह होने से कोसी बराज के 56 फाटकों में तीस फाटकों को खोल दिया गया है. वहीं कोसी तटबंधो के भीतरी गांवों में लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.