संवाददाता.पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि शिक्षा से अधिक भ्रष्टाचार स्वास्थ्य विभाग में है. उन्होंने कहा कि पूरा महकमा अराजकता की चपेट में है. नकली दवा के नाम पर पूरे राज्य में छापेमारी की गयी और 1200 नमूने एकत्र किए गए उसे जांच के लिए कोलकाता भेजा गया लेकिन कोई दवा नकली नहीं निकली. मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में दूकानों के लाईसेंस रद्द किए गए है. दूकानों का निलंबन कैसे हुआ सरकार ने ऐसी क्या व्यवस्था की जिसमें गुणवत्तापूर्ण दवाएं आने लगी. पटना के बाईपास के 90 नर्सिंग होम की जांच करायी गयी.जांच रिपोर्ट विभागीय सचिव के पास जाने की बजाए लालू प्रसाद के पास गयी क्यों.
सुमो ने कहा कि पिछले दिनों दूकानों पर छापेमारी की गई उसका क्या हुआ, अचानक छापेमारी क्यों बंद हो गयी. नर्सिंग होम के कितने मामले पर कानूनी कार्यवाई हुई. दागी और जिनपर करोड़ों के घोटाले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. उन्हें ड्रग लाईसेंस ऑथॉरिटी के रूप में कैसे नियुक्त कर दिया गया. मोदी ने आरोप लगाया कि छापेमारी के बाद दुकानदारों से बड़े पैमाने पर पैसे की वसूली की गयी औऱ मामलों को रफा दफा किया गया. पैसा राजनीति आकाओं तक पहुंचाया गया.