डाकघरों में आज से मिलेगा गंगोत्री का गंगाजल

820
0
SHARE

13654196_264111890629360_929115836551284415_n

संवाददाता.पटना.गंगोत्री का गंगाजल अब पटना में भी मिल जाएगा. इसके लिए अब लोगों को गंगोत्री व ऋषिकेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पटना के जीपीओ में केंद्र सरकार के मंत्री रविशंकर प्रसाद व मनोज सिन्हा ने एक समारोह में इस योजना का उद्घाटन किया. इसके तहत देश भर के डाकघरों में ऋषिकेश और गंगोत्री के गंगाजल उपलब्ध रहेगा.

मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस योजना को केंद्र सरकार की सराहनीय पहल बताया. यह भी कहा कि देश भर के 650 जिलों में पेमेंट बैंक खोले जाएंगे, जिनसे 160 लाख डाकघरों को जोड़ा जाएगा.

राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि गंगा जब अबिरल निर्मल हो जाएगी तो सुल्तानगंज का जल भी डाक से देशभर में भेजेगे. अभी गंगोत्री औऱ ऋषिकेष का गंगाजल देश के सभी डाकघरों में उपलब्ध रहेगा.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. सीपी ठाकुर, राज्य सभा सदस्य आर के सिन्हा,  सांसद अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व नंदकिशोर यादव सहित कई विधायक व भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपसिथित थे.

 

LEAVE A REPLY