संवाददाता.पटना.पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के स्वर बदल गए है. जीतनराम मांझी ने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं नीतीश कुमार के बदौलत ही बना हूं. मांझी ने कहा कि जब लालू और नीतीश एक हो सकते है तो मांझी और नीतीश क्यों नहीं.
जीतनराम मांझी आज संवाददाताओं से बात करते हुए यह बयान दिया.मांझी से जब पूछा गया कि लालू प्रसाद के इफ्तार में गए थे तो नीतीश जी से क्या बात हुई, क्या फिर से नीतीश के साथ तो नहीं मिल रहें है. इसपर मांझी ने कहा कि इफ्तार पर तो सौहार्दपूर्ण तरीके से नॉर्मल बातें हुई. नीतीश जी से हम बात करते रहते है. कोई नई बात थोड़े ही है.
जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही तो मुख्यमंत्री बनाया. ऐसे कौन हमें जान रहा था. हम एक मंत्री ही रह जाते वैसे में उनके प्रति सम्मान तो बना रहेगा. फिलहाल अभी कुछ वैसी बात नहीं है.उल्लेखनीय है कि सीएम पद से हटाए जाने के बाद से हाल तक मांझी पानी पी-पी कर नीतीश को कोसते रहे हैं.मांझी के इस बदलते सुर के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं.