महिला सम्मेलन में सुदेश ने महिलाओं को बेहतर नेतृत्वकर्ता बताया

1197
0
SHARE

13508836_1394632990563369_7630409198176482203_n

संवाददाता.रांची. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हम आपकी ताकत का एहसास दिलाना चाहते है.उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप परिवार में स्वतः नेतृत्वकर्ता है. जो अपनी खुशी को परिवार के लिए सौप देती हैं. अब राज्य के परिवार की खुशी कैसे हो इसकी तैयारी करनी है. आप से बेहतर नेतृत्वकर्ता कोई नहीं हो सकता हैं. अभाव में हौसला होना जरुरी है. कमी को जीतने के लिए पहल करना होगा. हम थोपे हुए नेतृत्वकर्ता पर विश्वास नहीं करते है. हम इसी भीड़ से नेतृत्वकर्ता तैयार करना चाहते है. हम उदाहरण देने से अच्छा उदाहरण बनना पसंद करते है.

उक्त बातें श्री महतो आज बरियातु स्थित मैथन सभागार में आयोजित एक दिवसीय महिला जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि हम गांवों को स्मार्ट बनाना चाहते है. इसके लिए गांव की शक्ति को गोलबंद करना चाहते है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक घटना सबको प्रभावित करती है. अच्छा होने से अच्छा प्रभाव, खराब होने से खराब प्रभाव पडता है. लोकतंत्र में हमे अधिकार दिया है. संविधान में जो विधान दिया है उसे सामने रखकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार को पाना है. हमे इंतजार नहीं खुद आगे आकर राजनीतिक जिम्मेवारी निभाना है. हमारा लक्ष्य राज्य में एक लाख नेतृत्वकर्ता तैयार करने का है. मकसद या लक्ष्य क्या है इसकी जानकारी प्रत्येक नेतृत्वकर्ता को होनी चाहिए.

इस मौके पर विधायक विकास कुमार मुण्डा ने कहा कि आदर्श समाज के लिए महिलाओं की बराबरी की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा. यहां सबसे सस्ते मजदूर मिलते है, इस पहचान को बदलना है. पार्टी में महिलाओं की निरंतर भागीदारी बढ़ी है यह सकारात्मक संकेत है.

इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता डा.देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी अब सिर्फ युवाओं शक्ति की पार्टी नहीं बल्कि महिलाओं शक्ति की भी पार्टी है. उन्होंने सामाजिक जिम्मेवारी के साथ घर की परिधि से बाहर निकलकर राजनीतिक जिम्मेवारी लेने का भी आह्वान किया. सम्मेलन का संचालन डा. उषा किरण व अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने की.

सम्मेलन में मुख्य रुप से डुमरी विधानसभा प्रभारी दमोदर महतो, जिला परिषद के अध्यक्ष सुकरा सिंह मुण्डा, प्रदेश संयोजिका वायलेट कच्छप,आजसू छात्र इकाई के हरीश कुमार,  जिला परिषद सदस्य हेमलता उरांव, बबिता देवी (चान्हो) सरिता देवी, रीना केरकेट्टा, (ओरमांझी), फुलकुमारी देवी  (नामकुम), वीणा देवी, गौतम कृष्ण साहु (सिल्ली), वीणा मुण्डा (सोनाहातु ), फुलकुमारी देवी, सरिता देवी (तमाड), रमणीबाला देवी (बुण्डू), इंदूमति देवी (खूंटी), शशिकला देवी, सीतामणि मिंज, फुलजेंसिया केरकेट्टा, महानगर महिला अध्यक्ष सीमा सिंह, संध्या बांडो, अनगढा, सिल्ली एवं तमाड़ प्रमुख के साथ-साथ मुखिया,उप मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY