संवाददाता.हाजीपुर.पूर्व मुखिया की मां को अपराधियों ने मारी गोली. वैशाली जिला के भदवास गांव में पूर्व मुखिया अजय राय की मां को अपराधियों ने सोमवार की रात को गोली मार दी. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के विरोध में लोगों ने महुआ थाना का घेराव किया और सड़क जाम कर दिया. उग्र लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. अजय राय पर पंचायत चुनाव के दौरान हुई हत्या में आरोपित है. पंचायत चुनाव के दौरान 6 मई को महुआ ब्लॉक के भदवास बुथ के पास गुड्डू पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी पंचायत के अन्य बूथ पर गोली चलने से 5 लोग घायल हो गए थे. गोली चलाने का आरोप उस समय की मुखिया सविता देवी के पति अजय राय पर लगा था. अजय राय गिरफ्तारी के डर से फरार है. पुलिस ने उसके घर की कुर्की जब्ती की थी.