रंगदारी नही देने पर निर्माण कंपनी के मुंशी की हत्या

842
0
SHARE

A hoodie brandishes a replica heckler and koch handgun August 23

संवाददाता.सीतामढ़ी. रंगदारी नहीं मिलने के कारण सीतामढ़ी जिला के डूमरीकला के कुड़वा घाट के पास अपराधियों ने निर्माण कंपनी के मुंशी को गोली मारकर हत्या कर दी. बाईक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े काम करा रहे मुंशी को 6 गोली मारी. गोली लगते ही घटनास्थल पर ही मुंशी ने दम तोड़ दिया.

निर्माण कंपनी के ठेकेदार से अपराधियों ने कुछ दिन पहले रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया है. कंपनी मेजरगंज ढंग के पास सड़क का निर्माण करा रही है. घटना स्थल पर अपराधियों ने पर्चा भी फेंका है.

LEAVE A REPLY