निशिकांत सिंह.पटना.भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति का समापन हो गया. बैठक में तय हुआ कि इस माह के अंत तक संगठन के चुनाव करा लिए जाएं. साथ ही पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक 6 महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करेने का फैसला लिया.
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 24 जनवरी को स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस, 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस, 3 नवंबर को स्व. कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर खेल कूद प्रतियोगिता तथा 6 दिसंबर को समाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित किए जाऐगें.
मंगल पांडेय ने कहा कि 21 जून को योग दिवस विधानसभा स्तर पर आयोजित होगा. 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार के द्वारा दो वर्षों तक किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी. 25 जून को लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा. 1 से 5 जुलाई 2016 तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 28 एवं 29 सितंबर 2016 तक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एवं 14 से 18 अक्टूबर 2016 जिला कार्यसमिति की बैठक औऱ 19 से 23 अक्टूबर 2016 तक मंडल कार्यसमिति की आयोजित की जाएगी.
मंगल पांडेय ने कहा कि इन सब के अलावा राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ रही अपराध की घटनाओं, सत्तारूढ दल के विधायकों द्वारा की जा रही दबंगई एवं हत्या के आरोप में संलिप्तता आदि मुद्दों पर सरकार से जबाब मांगेगी एवं आंदोलन करेगी. मंगल पांडेय ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को सदन में भी पार्टी घेरेगी.