संवाददाता.पटना. जदयू की पूर्व विधायक व लालकेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी उषा सिन्हा को टॉपर्स घोटाला का सह-अभियुक्त बनाया गया है.डा. उषा सिन्हा गंगा देवी कॉलेज की प्रिंसपल है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि उषा सिन्हा को सह अभियुक्त बनाया गया है.
मनु महाराज ने कहा कि मैनेज करने में उषा सिन्हा की बहुत बड़ी भूमिका रहती थी. पटना कॉलेज के प्रिंसपल थे, लालकेश्वर सिंह तो अजीत एजेंट था. संजीव कुमार झा उषा सिन्हा के जरिए लालकेश्वर के नजदीक आया था. सजीव कुमार झा संस्कृत शिक्षा बोर्ड से जुड़ा था. वह उषा सिन्हा के द्वारा लालकेश्वर के पास पैठ बनाया. उषा सिन्हा फरार बतायी जा रहीं है. मनु महाराज ने कहा कि लालकेश्वर सिंह एवं उषा सिन्हा कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.