संवाददाता.पटना.भोजपुरी फिल्म बमबम बोल रहा काशी के प्रमोशन पर पटना आ रही फिल्मस्टार प्रियंका चोपड़ा का जलवा पटनावासी देखेगें. होटल पनाश में कल फिल्म का प्रमोशन होगा. प्रियंका चोपड़ा के अलावे फिल्म के सभी कलाकार भी फिल्म के प्रमोशन में उपस्थित रहेंगे. बनने के दौरान ही यह फिल्म चर्चा में रही थी. फिल्म में आम्रपाली दूबे और दिनेश लाल निरहुआ ने मुख्य भूमिका निभाया है. 10 जून को फिल्म रिलीज हो रही है.
फिल्म पर नीरज दूबे ने आरोप लगाया था कि उनका टाईटिल चुराई है. इस संबंध इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस भी जारी किया था.सिंगर नीरज का कहना था कि 2002 में फिल्म का एलबम काशी के महादेव स्टूडियो में रिकार्ड हुआ था. एलबम के गीत उन्होंने खुद लिखे थे. प्रियंका चोपड़ा बंम बंम बोल रहा पहला भोजपुरी फिल्म है. फिल्म के डायरेक्टर संतोष मिश्रा है.