संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि टॉपर्स-विवाद के दोषी लोगों पर क्रिमनल केस चलाया जाएगा. इसमें किसी तरह कि कोताही नही बरती जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इधर,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मेघा घोटाले की पूरी जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश से कराने का निर्णय लिया है.जांच कमिटी में पूर्व न्यायाधीश घनश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी एक माह में रिपोर्ट सौपेगी. कमेटी में पूर्व न्यायाधीश जीपी श्रीवास्तव व रिटायर्ड आईपीएस मिठ्ठू प्रसाद को रखा गया है.
वही शिक्षा विभाग ने भी जांच कमिटी का गठन किया है. कमिटी में शिक्षा संजीवन सिन्हा,राजीव प्रसाद नंदन व विवेकानंद झा को रखा गया है.