सायंस कॉलेज के छात्रों को डिप्लोमा इन हेल्थ केयर का मिला प्रशस्ति पत्र

991
0
SHARE

d100175170 (1)

संवाददाता.दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में सीएम साइंस कॉलेज के 42 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कॉलेज छात्रों को डिप्लोमा इन हेल्थ केयर के छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. ढाई महिने का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद एक समारोह में डीएमसी के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. आरके सिन्हा ने प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की.

डा. सिन्हा ने कहा कि जागरूकता के अभाव में 80 प्रतिशत बीमारी फैलती है. उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध पानी का सेवन और शौचालय में ही शौच करने के प्रति जागरूक करने से बीमारी से बचा जा सकता है. मौके पर डा. सूरज नायक ने प्रशिक्षणार्थियों से साफ सफाई, खान –पान , शुद्ध पेयजल का सेवन करने के लिए गांव में जाकर जागरूकता फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रवेंशन इज वेटर दैन क्योर के सिद्धांत को अपनाकर बीमारी से बचा जा सकता है. डा. वाईके सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि अपने सिमित समय में जो  ज्ञान अर्जित किए है उसका सदुपयोग तभी होगा जब आप लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे. कार्यक्रम में रीचा, उलफत, विभास कुमार, सुष्मिता व कुमार आशुतोष सहित 42 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 

LEAVE A REPLY