संवाददाता.पटना.राजद से मीसा भारती,रामजेठमलानी, जदयू से शरद यादव,आरसीपी सिंह, और भाजपा से गोपल नारायण सिंह राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. वहीं विधानपरिषद के लिए राजद से कमरे आलम व रणविजय सिंह, जदयू के गुलाम रसुल बलियानी व सीपी सिन्हा, कांग्रेस से तनवीर अख्तर और भाजपा से विनोद नारायण झा व अर्जुन सहनी भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गए.
नाम वापसी का आज अंतिम दिन था.रिक्त सीटों की संख्या के अनुसार ही नामांकन होने से यह पहले ही तय हो चुका था कि सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे. कोई दल ने सीट से अधिक उम्मीदवार नहीं दिया और न ही कोई निर्दलीय नामांकन किया था.नामांकन के बाद सिर्फ औपचारिकता बाकी था.
चुनाव में निर्विरोध चुने जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती ने कहा कि हम लोकसभा का चुनाव भी लड़ेगे. क्योंकि अभी काम करना है. विकास के काम करना है और क्षेत्र के समस्याओं को दूर करना है. विधानसभा के बाहर सभी विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.