संवाददाता.गया.लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष-सह-जमुई सासंद चिराग पासवान और प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार गया में सुरेश पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. वहां उन्होने पिड़ित परिवार के सदस्यों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के सदस्यों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया. वहां मौजूद मिड़िया कार्मियों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधियों का मनोबल और बढ़ गया है.उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की.
चिराग पासवान ने कहा कि यही कारण है प्रदेश में अपराध का बोलबाला है. डॉक्टर, इंजिनियर और व्यापारियों के साथ-साथ राजनितिक हत्याओं की श्रृंखला शुरू हुई है. पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश्वर ओझा जी की हत्या की गई फिर लोक जनशक्ति पार्टी के बैजनाथी सिंह की हत्या की गई, इसी क्रम में ताजा मामला गया जिला के डुमरिया प्रखंड का है,जहां पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान और उनके भाई की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए श्री पासवान ने कहा की जब से नितीश जी ने लालू के साथ गठबंधन किया है तब से नब्बे के दशक का जंगलराज वापस लौट आया है. प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था का संज्ञान लेते हुए श्री पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को विशेष सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया, परिवार को मुहावजे के तौर पर 25 लाख रूपये के साथ परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.