अपराधियों को बचा रहे हैं नीतीश कुमार : पप्पू यादव

819
0
SHARE

991a4dff-60b6-4cdd-83cb-8a6d90114411

विकास कुमार.पटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पूयादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर अपराधियों को बचाने आरोप लगाया है। आज पटना में संवाददाता सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा कि माफियाओं और अपराधियों के सहारे सरकार चला रहे नीतीश कुमार को अपराध नियंत्रण का दावा नहीं करना चाहिए। पिछले छह माह में दो लाख से ज्‍यादा हत्‍या, लूट, बलात्‍कार और अन्‍य आपराधिक मामले थानों में दर्ज हुए हैं। इसी अवधि में अपराध के आंकड़ों में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है। मुख्‍यमंत्री सुशासन और अपराध नियंत्रण का दावा किस आधार पर कर रहे हैं।

 

सांसद श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन के 178 विधायकों में से 99 विधायकों के खिलाफ संगीन अपराध के मामले विभिन्‍न न्‍यायालयों में लंबित हैं। विधान सभा चुनाव में महागठबंधन ने अपराधियों और उनके रिश्‍तेदारों को टिकट दिया था। अब मुख्‍यमंत्री की पूरी शक्ति अपराधियों को बचाने में लग रही है। उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन के आरोपित विधायकों के खिलाफ स्‍पीडी ट्रायल क्‍यों नहीं चलाया जा रहा है। इस संबंध में सरकार सुस्‍ती क्‍यों बरत रही है।

LEAVE A REPLY