नई दिल्ली. बुधवार की शाम साढ़े सात बजे देशभर में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. कोलकाता, यूपी, बिहार, झारखंड और दिल्ली-एनसीआर तक इन झटकों ने लोगों को डरा दिया. झटके महसूस होते ही हर जगह लोग बाहर निकल आए. भूकंप का केन्द्र पड़ोसी देश म्यांमार की सीमा पर है. यहां 6.8 तीव्रता का भूकंप आया है.
भूकंप के कारण कोलकाता मे मेट्रो सेवा रोक दी गई है. थोड़ी देर बाद हालात सामान्य होने पर मेट्रो फिर शुरू की जाएगी. कुछ दिन पहले दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश पर्वतों में था. अफगानिस्तान का भूकंप भी 6.8 तीव्रता का था.
म्यांमार की सीमा पर आया भूकंप जमीन से 134 किलोमीटर नीचे था. भूकंप का केन्द्र जितनी गहराई में होता है, उससे नुकसान भी उतना ही कम होता है.