निशिकांत सिंह.पटना.एक ओर विधानसभा में शराबबंदी से संबंधित बिल सर्वसम्मत पास हुआ तो दूसरी ओर विधान परिषद के परिसर में सत्तापक्ष के दो विधायकों के बीच शराबबंदी को लेकर ऐसी तू-तू मैं-मैं हुई की हाथापाई के बीच हस्तक्षेप नहीं किया जाता तो नौबत मारपीट तक पहुंच जाती.
जदयू के राजकिशोर सिंह और कांग्रेस के दिलीप चौधरी के बीच सदन में शराबबंदी को लेकर बहस हुई थी. उसके बाद विधान परिषद के गेट पर आकर दोनों फिर झगड़ने लगे. उसके बाद राजकिशोर ने दिलीप को जीभ काट लेने की धमकी दी. विवाद बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप करना पड़ा.
बहस के दौरान राजकिशोर ने कहा कि अगर गलत बोले तो छोडूंगा नहीं दोनों एक दूसरे को उंगली उठाकर धमकी दी. वहीं, बीजेपी नेता सुरजनंदन कुशवाहा ने हस्तक्षेप कर दोनों को हटाया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों महागठबंधन के विधायक बेलगाम हो गए हैं.