संवाददाता.पटना. भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो गई. कार्यसमिति की बैठक में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का फैसला लिया गया. कार्यसमिति में बिहार से सभी केंद्रीय मंत्री, सभी भारतीय जनता पार्टी के सांसद, सभी विधायक एवं प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
25 अप्रैल से भाजपा सभी प्रखंड स्तर के मुख्यालयों पर धरना देगी एवं केंद्र की योजनाओं के बारें में लोगों की जानकारी देगी.बैठक की जानकारी देते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि कल राजनीतिक प्रस्ताव पेश किए गए थे आज कृषि प्रस्ताव पेश किये गए एवं राज्य के किसानों के मुद्दे को उठाया गया. राज्य सरकार को किसान विरोधी कहा गया. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 6 अप्रैल को स्थापना दिवस है जिसे धूमधाम से आयोजन किया जाएगा. प्रदेश स्तर से जिला,प्रखंड,पंचायत स्तर पर यह आयोजन किया जाएगा.