सुधीर मधुकर.पटना. उतरी बिहार से होकर पांच एक्सप्रेस गाड़ियों जो अभी बरौनी से भाया मोकामा होकर पटना आती है | आगामी 1 अगस्त से बरौनी से शाहपुर पटोरी , सोनपुर और पाटलिपुत्र होकर दानापुर पहुंचेगी | इस की जानकारी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आरके सिंह ने देते हुए बताया है इन गाड़ियों का ठहराव दानापुर के लिए रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन हो चूका हुआ है | दानापुर में इन पांच गाड़ियों में से डिब्लूगढ़-नईदिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ( 12423 ) अप में रात्रि 10 बज कर 08 मिनट से 10 बज कर 10 मिनट और ( 12424 ) डाउन में सुबह 1 बज कर 10 मिनट से 1 बज कर 12 मिनट तक | नार्थईस्ट ( 12505 ) अप में सुबह 3 बज कर 20 मिनट से 3 बज कर 22 बजे तक और डाउन ( 12506 ) में रात्रि 9 बज कर 8 मिनट से रात्रि 9 बज कर 10 मिनट तक | जोगबनी-आनंदबिहार सीमांचल एक्सप्रेस ( 12487 ) अप में सुबह 5 बज कर 38 मिनट से 5 बज कर 40 मिनट और डाउन ( 1288) में रात्रि 11 बजे से 11 बज कर 5 मिनट तक | लोकमान्य तिलक – कामाख्या एक्सप्रेस ( 12519 ) अप में दिन में 11 बज कर 18 मिनट से 11 बज कर 20 मिनट और डाउन ( 12520 ) में दिन के 1 बज कर 43 मिनट से 1 बज कर 45 मिनट तक रुकेगी | जबकि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव पाटलिपुत्र स्टेशन में यात्रियों के नहीं होगा | इस से पहले इन सभी गाड़ियों का ठहराव मई से होने वाला था |