संवाददाता.पटना.महिला दिवस पर बिहार विधानपरिषद की बैठक महिलाओं के नाम रहा. परिषद के इतिहास में पहली बार एक महिला सदस्य को सचेतक बनाया गया तो शुन्यकाल में सिर्फ महिला सदस्यों को बोलने का अवसर दिया गया. उधर एक महिला के साथ बलात्कार के आरोपी विधायक राजबल्भ यादव की गिरफ्तारी नहीं होने का मामला शुन्यकाल के दौरान भाजपा की किरण घई ने उठाया.
इस मामले पर किरण घई ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया जिसे सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नामंजूक कर दिया. परिषद् की कार्यवाही जैसे ही प्रारंभ हुई सभापति ने सबसे पहले कहा कि आज महिला दिवस है और इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधायिका रीना यादव को सत्तारूढ दल का सचेतक नियुक्त किया है.आज महिलाओं का दिन है. आपलोगों को शुन्यकाल में मौका दिया जाएगा.
शुन्यकाल के दौरान जब किरण घई मामले को उठा रहीं थी तो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि देश की राजधानी में सर्वाधिक अपराध की घटनाएं होती है. वहीं जदयू के रीना यादव ने कहा कि राज्य में अपराधी अपराध करते है तो पकड़े भी जा रहें है. रहीं बात राजबल्भ यादव की तो उनके कुर्की जब्ती की जा चुकी है.