निशिकांत सिंह.पटना.बिहार में पंचायत चुनाव की तिथि पर कैबिनेट की मुहर लगी.आगामी 24 अप्रैल से 30 मई के दौरान कुल दस चरणों में होगा पंचायत चुनाव. चुनाव की अधिसूचना 28 फरवरी को जारी होगी. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव की तारीखों पर मंजूरी दी गई. पहले चरण का मतदान 24 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान 30 मई को होगा.
कैबिनेट की बैठक के बाद इस आशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला परिषद सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के करीब ढाई लाख पदों के लिए मतदान होना है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.
राज्य में पंचायत चुनाव दस चरणों में 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 2 मई, 6 मई, 10 मई, 14 मई, 18 मई, 22 मई, 26 मई और 30 मई को होगा.पहले चरण की अधिसूचना 2 मार्च को जारी होगी. दूसरे चरण की 4 मार्च, तीसरा चरण 8 मार्च, चौथा चरण 10 मार्च, पांचवा चरण 11 मार्च, छठा चरण 26 मार्च, सातवां चरण 28 मार्च, आठवां चरण 30 मार्च, नौंवा चरण 4 अप्रैल और दसवें चरण की अधिसूचना 7 अप्रैल को जारी होगी.
उल्लेखनीय है कि राज्य में मुखिया के 8397 पद,ग्राम कचहरी सरपंच-8397,ग्राम पंचायत सदस्य-114650,ग्राम कचहरी पंच-114650,पंचायत समिति सदस्य-11516,जिला परिषद सदस्य-1162, कुल पद-258772 के लिए मतदान होगा.