सुधीर मधुकर.पटना. दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा ने कहा कि शीघ्र ही पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. खाने-पीने वालों चीजों की कोई भी कमी नहीं होगी. यात्रियों की प्राथमिकता को ध्यान में रख कर इस काम को समय समय पर पूरा किया जाएगा. पे एंड यूज शौचालय मिलने लगा है. यहाँ खाने-पीने के करीब 10 काउंटर खुलेंगे. आईआरसीटी शीघ्र फ़ूड प्लाजा खोलेगी. सुधा और अमूल के भी काउंटर खुलेंगें. 20 करोड़ की लागत से वाशिंग पिट और उच्च क्षमता का ओवर हेड टंकी का भी निर्माण होगा. इस के लिए टेंडर आमंत्रित किया जा चुका है. यहाँ वासिंग पिट बन जाने पर गाड़ियों का मेंटिनेंस यहीं होने लगेगी. फिर यहाँ की गाड़ियों को मेंटिनेंस के लिए दानापुर भेजना नहीं पड़ेगा. स्टेशन पर 90 दिनों के लिए ट्रायल के रूप में पार्किंग सुविधा निर्धारित कर शुल्क वसूली शुरू कर दिया गया है. बाइक 12 घंटे के लिए 10 रूपये,कार-जीप 3 घंटे 25 रूपये,टेम्पों 3 प्रति घंटे पर 20 रूपये,साइकिल 12 घंटे के लिए 5 रूपये देने होंगे. फ़िलहाल एक साथ करीब 1500 गाड़ियों को एक साथ खड़ी की जा सकती है. अभी यात्रियों को प्लेफोर्म पर जाने के लिए एक नंबर प्लेटफोर्म से सटे प्रवेश द्वार सामने तक गाड़ी से जा सकते हैं. सीधा प्लेटफोर्म पर गाड़ी के साथ जाने की कोई भी सुविधा नहीं है. भविष्य में यहाँ यात्रियों और गाड़ियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रख कर दो और नया प्लेटफ़ॉर्म और स्टेशन के पश्च्मि केनाल की ओर स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार भी होगा.