झारखंड बजट में कृषि व ग्रामीण विकास पर फोकस

2801
0
SHARE

r.das

संवाददाता.रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 63502.69 करोड़ रुपये (63 हजार 502 करोड़ 69 लाख रुपये) का बजट पेश किया. बजट में गैर-योजना मद में 26437.34 करोड़ (26 हजार 437 करोड़ 34 लाख रुपये) तथा योजना मद में 37065.35 करोड़ रुपए (37 हजार 65 करोड़ 35 लाख रुपये) का प्रावधान रखा गया है.

शुक्रवार को विधानसभा में पेश बजट में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के बजट को दुगना कर दिया गया है. विधायक कोष की राशि तीन करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ रुपये कर दी गयी है. बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास पर सबसे अधिक जोर दिया गया है. योजना बनाओ अभियान के माध्यम से संपूर्ण गांव का विकास होगा क्योंकि ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार ग्रामीणों ने ही गांव के विकास की योजना बनाई है. बजट में इस अभियान की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक, उद्योग सहित कला-संस्कृति के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है.

LEAVE A REPLY