संवाददाता.पटना.राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने आज राज्यपाल से मिलकर राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर ज्ञापन सौपा. बिहार में लगातार बढ़ रहें अपराधिक घटनाओं के कारण बिहार की जनता में व्याप्त भय एवं राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की हो रहीं हत्या पर राज्यपाल को ध्यान आकृष्ट कराया गया.
राज्यपाल से राजग नेताओं ने कहा कि राज्य में उत्पन्न हो रहीं ऐसी अराजक स्थिति को रोकने के लिए अपने स्तर से हस्तक्षेप करें एवं बिहार के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को कानून व्यवस्था एवं भयमुक्त माहौल बनाने के लिए निर्देशित करें. राजग नेताओं ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वो वर्तमान परिस्थितिओं पर राष्ट्रपति एवं केंद्र को अवगत करायें.
राज्यपाल से मिलने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में नेता विरोधी दल डा. प्रेम कुमार डा. सीपी ठाकुर, नंदकिशोर यादव डा. सुखदा पांडेय सूरजनंदन कुशवाहा, संजय मयुख, लालबाबू प्रसाद, सुधीर शर्मा, योगेंद्र पासवान, ब्रजकिशोर रमण, संजीव चौरसिया, अश्वनी कुमार चौबे. विनोद नारायण झा, लोजपा नेता चिराग पासवान, पशुपतिनाथ पारस , हम से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, रालोसपा से ललन पासवान मुख्यरूप से उपस्थित थे.