आपदा प्रबंधन के कैलेंडर-बुकलेट का सीएम ने किया विमोचन

912
0
SHARE

945182bd-c211-4975-8289-d2f782eaba98

संवाददाता. पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार किये गये सड़क सुरक्षा डी0आर0आर0 टेबुल कैलेण्डर, बुकलेट, पोस्टर एवं बुकमार्क का विमोचन किया. मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं. मुख्यमंत्री ने जन जागरूकता के लिये तैयार किये गये इन सामग्रियों को देखा तथा इन्हें काफी उपयोगी बताया.

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा (सेवानिवृत, भा0प्र0से0) ने मुख्यमंत्री को तैयार किये गये आई0ई0सी0 सामग्रियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूगता कैलेण्डर 2016, बुकलेट, आठ प्रकार के पोस्टर एवं चार प्रकार के बुकमार्क तैयार किया गया है. आज मानव जनित आपदाओं की श्रेणी में सबसे निरंतर आपदा है,सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें. अपने आसपास हर पल हम इसकी आशंका से जूझ रहे हैं. सड़क पर तेज रफ्तार गाडि़यां, लोगों की लापरवाही एवं विशेषकर नवयुवकों में असंवेदनशील उदासीनता, नशे में गाड़ी चलाना तथा यातायात नियमों के उल्लंघन ऐसे हादसों को आमंत्रित करते हैं. इसके न्यूनीकरण के लिये समाज में हर किसी को जागरूक होने की जरूरत है तथा लोगों को भी जागरूक करना चाहिये ताकि ऐसी आपदायें न आ सकें. उन्होंने बताया कि जागरूकता के लिये तैयार इन सामग्रियों को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सभी जिलों के प्रत्येक कार्यालय, शिक्षण संस्थान, विभागों में वितरित किया जायेगा, जिससे सुरक्षा के प्रति नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया जा सके.

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डा0 उदय कान्त मिश्रा, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, सचिव आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नरेश पासवान, उपाध्यक्ष बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल सिन्हा, प्रोजेक्ट ऑफिसर डा0 मधुवाला एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर विशाल वासवानी उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY