संवाददाता.पटना. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर घिरी नीतीश-सरकार का लालू प्रसाद ने बचाव किया है.अपने आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि लोगों को अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपोर्ट करना चाहिए.चंद लोगों द्वारा एक बार फिर से बिहार को बदनाम करने की साजिश की जा रही हैं.
लालू ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.राज्य में अपराधियों के मंसूबे किसी भी हाल में पूरे नहीं होंगे. लालू ने कहा कि राज्य में लॉ एण्ड ऑर्डर को लेकर सवाल उठाने वालों को सीएम का सपोर्ट करना चाहिए. लालू ने कहा कि दरभंगा में हुए इंजीनियर्स हत्याकांड की जांच कराई जाएगी.उन्होने कहा कि सरकार सुरक्षा के साथ-साथ लॉ एण्ड ऑर्डर के मसले पर कृत संकल्प है. मृतक के परिवारों के साथ सरकार की सहानुभूति है. परिवार का हर तरह से सहयोग किया जाएगा. लालू ने कहा कि मेरे ही राज में चुनौती देने वाले चंद लोग एक बार फिर से सरकार को अपराध के मसले पर चुनौती दे रहे हैं.उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि सीएम को अपराधियों को चिन्हित कर और कठोर सजा दिलाएं. अफसर केवल मीटिंग और रिव्यू करने के बजाए गांव में रात बिताएं, ताकि अपराध पर अंकुश के साथ ही अनुसंधान में भी मदद मिले.लालू ने कहा कि दरभंगा हत्याकांड में किस अधिकारी ने बीएमपी की सिक्यूरिटी क्लोज की थी इस बात की भी जांच कराई जा रही है. लालू ने लोगों से भी सरकार को सही समय पर अपराध और अपराधियों की सूचना देने की अपील की.