संवाददाता.पटना. बीएसएफ द्वारा बर्बरतापूर्वक पिटाई से मरे पटना के छात्र सीकू राज भारद्वाज के जन्मदिन पर उसे याद किया गया. ब्रह्मर्षी शोध संस्थान ने सीकू राज भारद्वाज को याद किया तथा उसकी मौत को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया गया. बीएसएफ बहाली में किशनगंज गये छात्र सीकू राज भारद्वाज को कैंप की गई मामला अभी गृहमंत्रालय के पास है. उसकी जांच में देरी पर संस्थान ने क्षोभ व्यक्त किया.
संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार ब्रह्मर्षी नंदन ने बताया कि सीकू भारद्वाज को न्याय दिलाकर रहेंगे. वह ब्रह्मर्षि रत्न था. वह देश की सेवा करना चाहता था लेकिन उसकी मौत एक पहेली बनकर रह गई है. बीएसएफ कैम्प में बर्बरता पूबर्वक हुई पिटाई से सीकू राज भारद्वाज की मौत हुई थी. उसके कीडनी काम करना बंद हो गया गया था चोट से किडनी में इंफेक्शन हुआ था जिसके कारण उसकी मौत हुई थी.
संतोष कुमार ने कहा कि हर हाल में सीकू राज भारद्वाज को न्याय दिलाकर रहेंगे. अगर इसके लिए आंदोलन करने की जरूरत पड़ी तो समाज के लोग आंदोलन भी करेंगे. लेकिन सीकू राज भारद्वाज को न्याय दिलाकर रहेंगे.