पंचायत आरक्षण में होगा बदलाव

2671
0
SHARE

panchayti

संवाददाता.पटना.   बिहार में 2016 के अप्रैल-मई महिने में होगा पंचायत चुनाव. इस बार के चुनाव में आरक्षण का का चक्रानुपात में बदलाव होगा. इस संबंध में संचिका महाधिवक्ता के पास विमर्श के लिए गया हुआ है. सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विभाग के मंत्री कपिलदेव कामत एवं प्रधान सचिव सुधीर कुमार राकेश ने यह जानकारी दी.

ग्राम पंचायत चुनाव के लिए राज्य पंचायत चुनाव आयोग को संचिका जल्द भेजा जायेगा. इस बार नये तरीके से चक्रानुपात तरीके से आरक्षण लागू किया जायेगा. क्योंकि वर्तमान आरक्षण दो साल के लिए था. अगर इसे बढ़ाया जायेगा तो फिर से कानून में संशोधन किया जायेगा तभी बढ़ सकता है.

उन्होंने कहा कि ग्रामपंचायतों को सुदृढ करने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है. राज्य सरकार चाहती है कि राज्य के पंचायत मजबूत हो. उन्होंने कहा कि 14 वे वित्त आयोग ने पंचायतो को 19 हजार करोड़ का बजट दिया है खर्च के लिए . यह राशि जिला परिषदों व पंचायत समितियों को भी आवंटित की जायेगी. पंचायतों में डाटाइंट्री ऑपरेटर औऱ सचिव की बहाली जल्द होगी. पंचायत सचिव के लिए राज्य एसएससी को रिक्तियां भेज दी गई है.

LEAVE A REPLY