संवाददाता.पटना. मकान बनाने से पहले नगर निगम से नक्शा आदि पास कराने के साथ साथ अब आपदा प्रबंधन विभाग से भी अनुमति लेनी होगी. भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से आपदा प्रबंधन विभाग इस कार्ययोजना पर काम कर रहा है.
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में बनने वाले नए मकान भूकंपरोधी बने इसकी व्यवस्था की जा रही है. इसलिए भविष्य में मकान निर्माण से पूर्व आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति को अनिवार्य बनाया जाएगा. अनुमति में भूकंपरोधी मानकों का पालन करने की शर्त शामिल होगी. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी भवनों को रेट्रो फिटिंग (भूकंपरोधी) बनाया जाएगा.इसके लिए बिपार्ड के माध्यम से 325 इंजीनियरों को विभाग ने प्रशिक्षण दिया है.ये इंजीनियर प्रमंडल स्तर पर अन्य इंजीनियरों को प्रशिक्षित कर रहे हैं.