प्रमोद दत्त
2010 आम चुनाव के लगभग सात माह पूर्व तब की नीतीश सरकार द्वारा बिहार का “गौरवशाली अतीत और शानदार वर्तमान “ बताने से संबंधित पूरे पृष्ठ का अखबारों में विज्ञापन (22 मार्च 2010,पी.आर.11207स.सूचना 09-10) दिया गया था.इसमें प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व पत्रकार स्वामीनाथन एस. अंकलेश्वरय्या अय्यर द्वारा लिखे लेख के हिस्से को उद्धृत किया गया था कि- “….मेरा निष्कर्ष है –बिहार का आर्थिक विकास वास्तविक है.लेकिन यह कमजोर है और इस बात पर निर्भर करता है कि अक्तूबर-नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीतते हैं या नहीं.यदि इस चुनाव में लालू प्रसाद जीतते हैं तो बिहार पर लगनेवाली सभी बाजियां बेकार हो जाएगी “