बिहार के पूर्णिया जिला मुख्यालय से 19 किलोमीटर दूर बनमनखी के पास धरहरा में खुदाई से मिले सिक्के को पुरातत्व विभाग दूसरी शताब्दी का मानता है.किवदंती है कि इसी जगह पर राजा हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे प्रह्लाद को बांधा था और उसे बचाने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंहावतार के रूप में प्रकट हुए थे.वह स्तंभ आज भी है जिसे लोग मणिखंभ कहते हैं.