बिहार में हुआ था नरसिंहावतार

3155
0
SHARE
Exif_JPEG_420

Exif_JPEG_420

बिहार के पूर्णिया जिला मुख्यालय से 19 किलोमीटर दूर बनमनखी के पास धरहरा में खुदाई से मिले सिक्के को पुरातत्व विभाग दूसरी शताब्दी का मानता है.किवदंती है कि इसी जगह पर राजा हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे प्रह्लाद को बांधा था और उसे बचाने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंहावतार के रूप में प्रकट हुए थे.वह स्तंभ आज भी है जिसे लोग मणिखंभ कहते हैं.

LEAVE A REPLY