उभरती तैराक वैष्णवी

2983
1
SHARE

POSITIVE POINT 3 (2)3

वैशाली

पूरे परिवार की प्यारी दुलारी वैष्णवी गुप्ता अपने लगन ,मेहनत और आत्मविशवास के बदौलत पढ़ाई में ही नहीं गायन,नृत्य खासकर तैराकी,दौड़ आदि प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक मेडल पाकर अपने परिवार ,स्कूल और राज्य का नाम रौशन कर रही है द्यइस ने अब तक और जो आर्यभट्ट की नगरी खगौल निवासी  एवं व्यवसायी मनोज कुमार की एकलौती बेटी है द्यपटना डीपीएस स्कूल में ११ वीं की छात्रा वैष्णवी  संत माइकल हाई स्कूल में आयोजित इन्टर स्कूल स्वीमिंग कम्पीटीशन में तीन गोल्ड मैडल पाकर लड़कियों के वर्ग में अव्वल रही द्यवैष्णवी पिछले तीन बार  लगातार  वर्ष 2011से 13 तक लगातार जूनियर तैराकी कम्पीटीशन में बिहार की ऑल ओवर चैंपियन और 14 एवं 15 में बैक स्टॉक चैम्पियन रही है द्यइन्टर स्कूल कम्पीटीशन में भी लगातार तीन बार चैम्पियन रही द्यपूणे,अहमदाबाद ,इंदौर के राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियन में भी बिहार की का प्रतिनिधित्व कर चुकी है द्य

वैष्णवी चाहती है की बिहार में भी 50 मीटर का स्वीमिंग पुल और अच्छा कोच हो द्यजहाँ तैराकी का  बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए तो ,निश्चित रूप से यहाँ की बेटियों बिहार का नाम रौशन करेगी द्यवैष्णवी का कहना  है कि ,बिहार में अभी  25 मीटर का  ही स्वीमिंग पुल है द्य इस लिए बिना 50 मीटर पुल में प्रशिक्षण के उसे  राष्ट्रीयस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना पड़ता है द्य इस लिए उसे कामयाबी नहीं मिलने से पछताने के सिवा कुछ भी नहीं मिल पाता है द्यइसलिए बिहार में नेशनल गेम के लिए  ५० मीटर स्वीमिंग पुल का होना सब से जरुरी है द्यवैष्णवी का कहना है कि वह स्वीमिंग में बैक स्टॉक और फ्री स्टाईल के साथ साथ अहमदाबाद से  आईआईएम करना चाहती  द्य

वैष्णवी के पिता मनोज गुप्ता , गृहिणी माँ सोनिया गुप्ता का कहना है कि वैष्णवी बचपन से चुलबुली और नटखट होने के कारण भी घर में सब की प्यारी है द्यपढाई लिखाई और स्वीमिंग के साथ इस का शौक है नृत्य और  गायन भी द्य इस लिए चाहे घर और व्यवसाय का काम प्रभावित हो ,लेकिन इसको इसका क्लास कराने ले जाना पड़ता है द्यपढाई में हमेशा 90प्रतिशत अंक और  10 सीजीपी मिला है द्य वैष्णवी भी मानती है कि मम्मी और पापा भाई अपूर्व कुमार ही नहीं मेरे परिवार के बड़े दादा दीनानाथ गुप्ता-दादी ,बड़े पापा  सतीश गुप्ता- रीता गुप्ता ,राजू गुप्ता-पुष्पा गुप्ता और सभी भाई-बहन की मैं एक मात्र दुलारी हूँ और एक इनके अरमानों को पूरा करने में किसी तरह की कमी नहीं रखती हूँ

LEAVE A REPLY