20 दिनों में एक छटांक धान की भी खरीद नहीं-सुशील मोदी

989
0
SHARE

549949_122787357908597_653706208_n-7

संवाददाता.पटना.चुनावी वर्ष 2015 में किसानों को प्रति क्विंटल धान पर 300 रुपये बोनस दिया गया गया था जबकि इस साल अभी तक सरकार ने बोनस की कोई घोषणा नहीं की है. वहीं, झारखंड की सरकार ने 130 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा कर दी है, जिससे वहां के किसानों को प्रति क्विंटल धान के लिए 1600 रुपये मिलेंगे. धान की खरीद प्रारंभ हुए 20 दिन हो गए मगर अभी तक एक छटांक धान की खरीद नहीं हुई है.
सरकार पर यह आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि सरकार नमी का बहाना बना कर धान नहीं खरीद रही है जबकि सरकार की ही घोषणा है कि 17 प्रतिशत से ज्यादा नमी होने पर भी खरीद की जाएगी. क्रय केन्द्रों पर न तो नमी मापक यंत्र और न ही धान सुखाने के लिए ड्रायर मशीन ही लगाए गए हैं.रबी की बुआई और अन्य जरूरतों के लिए किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य 1470 रुपये के बजाय 1000 से 1100 रुपये प्रति क्विंटल धान बेचने के लिए विवश होना पड़ रहा है. बिहार से प्रति दिन चार से पांच सौ ट्रक धान कुटाई के लिए बाहर जा रहे हैं. अभी तक सरकार ने घान कुटाई (मिलिंग) की नीति भी निर्धारित नहीं किया है, न मिलरों का चयन हुआ है और न ही पैक्सों की टैगिंग हुई है.
धान की खरीद के लिए सरकार ने जो 700 करोड़ रुपये का आवंटन किया है वह अभी तक पैक्सों को उपलब्ध नहीं कराया गया है जबकि सरकार का ऐलान खरीद के 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान करना है. सरकार अविलम्ब धान की खरीद शुरू करने के साथ ही प्रति क्विंटल धान पर कम से कम 300 रुपये बोनस घोषित करें.

LEAVE A REPLY