बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की 11 सूत्री मांग

243
0
SHARE
Panch Sarpanch

पटना 04 मार्च 2024 । बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के राज्य स्तरीय महाबैठक में लिए गए निर्णयानुसार शिष्ट मंडल द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय में 11 सूत्री अति आवश्यक माँगो का ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के नेतृत्व में समर्पित किया गया।माँग पत्र में स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है कि पिछले 17 वर्षों से सूबे के ग्राम कचहरी प्रतिनिधि तथा कर्मीगणों को घोर उपेक्षित रख सरकार शासन प्रशासन के अधिकारीगण सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।
रविवार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि आये दिन पंच परमेश्वर के साथ पुलिस झूठे मुक़दमे में फँसा कर तथा अन्य तरह-तरह दुर्व्यवहार कर करा रही हैं।सरकार द्वारा अबतक केवल झूठे वादे किए गए।नई सरकार से उम्मीद बढ़ी हैं।अविलंब राज्य सरकार शासन प्रशासन वेतन,भत्ता,पेंशन,सुरक्षा,स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित सभी ग्राम कचहरियों में सचिव न्याय मित्र,ग्राम कचहरी प्रहरी,आदेशपाल,कम्प्यूटर आपरेटर,भू मापक की पूर्व नियोजन के आधार पर बहलीं करे ।नियमावली में संशोधन कर विकासात्मक कार्यों में भागीदारी,समीक्षा,इच्छुक प्रतिनिधि को आग्नेयास्त्र का लाइसेंस सहित सभी माँगे पुरा करें।अन्यथा संघ साथी प्रतिनिधि कर्मी आगामी लोकसभा चुनाव में निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे।