एनडीए शासन में खुले 11 मेडिकल व 39 इंजीनियरिंग कालेज-सुशील मोदी

775
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि  एनडीए सरकार के 15 साल में बेतिया, पावापुरी, मधेपुरा सहित पांच नये मेडिकल कालेज खुले। दरभंगा एम्स सहित 11 मेडिकल कालेज स्थापित किये जा रहे हैं।कांग्रेस-राजद के युवराज बतायें कि बिहार में 55 साल में केवल 1 नया मेडिकल कालेज क्यों खुला?

श्री मोदी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव से फिर सवाल पूछे कि. एनडीए सरकार ने 39 इंजीनियरिंग कालेज खोले।वे केवल 2 इंजीनियरिंग कालेज क्यों खोल पाये?जो बिहार में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का इंतजाम नहीं कर पाये, वे क्या प्रतिभा पलायन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं?

उन्होंने पूछा कि हमारी सरकार ने कौशल विकास के लिए हर जिले में पॉलीटेक्निक ( कुल 31) खोलवाये।  उनके राज में केवल 13 पॉलिटेक्निक क्यों खुले?  एनडीए सरकार 149 आइटीआइ स्थापित कर रही है, ताकि युवा नौकरी और रोजगार के लायक बनें। बड़बोले दावे करने वाले केवल 29 आइटीआइ क्यों खोल पाए? क्या वे दस लाख अकुशल लोगों को भी सरकारी नौकरी दे सकते हैं? एनडीए सरकार निजी क्षेत्र में 1202 आइटीआइ स्थापित करा रही है। महागठबंधन के युवराज बतायें कि आजादी के 60 साल बाद भी निजी क्षेत्र में केवल गिने-चुने आइटीआइ क्यों हैं?

LEAVE A REPLY