सनी लियोनी ने कहा,आई लव यू पटना

2840
0
SHARE

12718040_737281436408764_2353295025549573606_n

संवाददाता.पटना.भारतीय नृत्य कला मंदिर में रविवार को आयोजित स्टार नाइट लाइव कार्यक्रम में सनी लियोनी के प्रशंसकों तब निराशा हुई जब मात्र सात मिनट कार्यक्रम देकर सनी लौट गई. कार्यक्रम में सनी के अलावे बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान ने अपनी सुरों के जलवे बिखेरे. बैंड सिल्क रूट के साथ उन्होंने पटनाइट्स के शाम को सुरीला बना दिया. काफी इंतजार के बाद वे स्टेज पर आए… और जब आए तो छा गए. जो भी मैं कहना चाहूं… गाने से वह शुरुआत करते हैं। फिर एक के बाद एक रॉक… पॉप और बॉलीवुड ट्रैक गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर करते हैं.

कार्यक्रम में सनी लियोनी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. आई लव यू पटना कहा और आने वाली फिल्म को देखने का आग्रह किया. वहीं, मोहित ने पाटलिपुत्र की ऐतिहासिक धरती पर आकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि बचपन से ही पटना को इतिहास में पढ़ा था, आज देखने का मौका मिला.सनी लियोनी सिर्फ सात मिनट परफॉर्म की. वह सात मिनट की सिर्फ एक प्रस्तुति देकर मुंबई लौट गई. इससे दर्शक काफी निराश हुए. कुछ देर बाद मोहित की प्रस्तुति ने वहां उपस्थित लोगों का मनोरंजन कर उनकी निराशा को दूर किया.

LEAVE A REPLY