श्रीनगर एनआईटी विवाद के विरोध में पटना एम्स के छात्रों का शांति मार्च

2714
0
SHARE

Picture 017

सुधीर मधुकर.पटना. चन्दन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है, तिरंगा हमारी शान है इसपे हम कुर्बान हैं, जैसे देशभक्ति नारे लिखी तख्तियां लिए पटना एम्स के मेडिकल स्टूडेंट्स शुक्रवार को एम्स परिसर में शान्ति मार्च निकालकर देश के कट्टरपंथी सोचवालों को करार जवाब दिया| इस दौरान भारत माता की जय वन्दे मातरम अदि नारेबाजी के बीच एम्स परिसर तिरंगा से पटा रहा|

मेडिकल स्टूडेंट्स का यह कार्यक्रम श्रीनगर एनआईटी में स्टूडेंट्स पर तिरंगा लहराने और भारत माता की  जय के नारेबाजी करने के बाद उपजे विवाद समेत देश के अन्य हिस्सों में देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ किया गया | शांति मार्च में एम्स के करीब दो सौ मेडिकल स्टूडेंट्स व चिकित्सक , अधिकारी व अन्य कर्मी शामील  रहे | इस अवसर पर राष्ट्रहित में काम करने की शपथ लिए गये और भारत माता की जय के नारे लगाये गये | कार्यक्रम में पटना एम्स के निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने कहा की राष्ट्रगान गाने  , तिरंगा फहराने , भारत माता की जय बोलने का विवाद बेतुका है | एम्स के स्टूडेंट चिकित्सक , अधिकारी व अन्य कर्मी पुरे देश में एकता के सूत्र का प्रदर्शन करके देश की अखंडता को अक्षुन्न बनाये रखने की प्रतिबद्धता जताते हैं | भारत माता की जय बोलने में किसी को परहेज नही होना चाहिए बल्कि यह गर्व की बात है |

 

पटना एम्स के मेडिकल स्टूडेंट्स का कहना है की छात्रों की आजादी अपने ही देश में कोई कैसे छीन सकता है | पुरे विवाद में जम्मू एंड कश्मीर सरकार तानाशाही रवैया अख्तियार किये हुए है | हम सभी श्रीनगर एनआईटी के स्टूडेंट्स के साथ खड़े हैं |इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पटना एम्स की सुचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शैलजा तिवारी ने बताया की  पटना एम्स की एमबीबीएस स्टूडेंटस ने संस्थान परिसर में तिरंगा झंडा फहराने व शांति मार्च का कार्यक्रम किया गया | झंडोतोलन एम्स के निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने किया |सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया व स्टूडेंट्स ने शांति मार्च निकाल यह सन्देश दिया की कश्मीर से कन्या कुमारी तक देश एक है |

 

 

 

LEAVE A REPLY