शराबबंदी के बाद अपराध में कमी,मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में हुआ खुलासा

2264
0
SHARE

994192ed-90c1-4486-8ce1-31c088287b34

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में पूरे राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का फरमान जारी किया है. सोमवार को पटना प्रमंडल के जिलों पटना, नालंदा, बक्सर, कैमूर, रोहतास और भोजपुर में विकास योजनाओं की समीक्षा  करते हुए मुख्यमंत्री ने अफसरों को शराबबंदी में पूरी तरह चौकस रहने को कहा. बैठक में यह बात सामने आई कि शराबबंदी के बाद से बिहार में अपराध की संख्या घटी है. पिछले वर्ष अप्रैल में 1-23 तारीख के बीच पटना प्रमंडल में 3178 अपराध हुए थे. इस वर्ष इसी अवधि में 2328 अपराध दर्ज किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में अगलगी को लेकर प्रशासन को सचेत रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जिलों के अगलगी से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए. साथ ही ऐसी घटनाएं होने पर पीड़ितों के बीच तत्काल राहत के इंतजाम करने चाहिए. भीषण गर्मी को लेकर जिलों में जलापूर्ति का इंतेजाम होना चाहिए. बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY